नीमकाथाना , 20 मार्च 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
नीमकाथाना में 2 दिन पहले बार संघ कोषाध्यक्ष सुनील नटवाडिया के साथ मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से बार संघ में नाराजगी है। बार संघ कोषाध्यक्ष एडवोकेट सुनील नटवाडिया पर लोहे के सरिये से हमला किया गया। इस हमले में एडवोकेट सुनील के सिर में गंभीर चोट आई और 7 टांके लगे।
बार संघ के अध्यक्ष सत्यनारायण यादव ने बताया कि बार संघ कोषाध्यक्ष के साथ मारपीट मामले में पेन डाउन स्ट्राइक जारी है। पुलिस ने अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। वकीलों का कहना है कि जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं होंगे, हड़ताल जारी रहेगी।
बता दे कि बुधवार को अभिभाषक संघ ने कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन भी किया। वकील समुदाय न्याय की मांग पर अड़ा हुआ है और पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहा है।
एडवोकेट गोपाल सैनी ने बताया कि हम आरोपियों पर कार्यवाही की मांग करते है। पुलिस उन्ही धाराओ में मामला दर्ज करें जो पीड़ित वकील ने दी । इस घटना से वकील समुदाय में भारी आक्रोश व्यापत है ।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment