नीमकाथाना , 24 मार्च 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
स्वायत शासन एवं नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा - एक जिले को सुचारू रूप से चलाने के लिए न्यूनतम 5 हजार करोड़ रुपयों की जरूरत होती है। खर्रा ने कहा - घर चलाने के लिए अपनी क्षमता देखनी चाहिए ।
दरसल स्वायत शासन एवं नगरीय विकास मंत्री खर्रा नीमकाथाना के गुढ़ा पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे । मिडिया के सवालो का जवाब देते हुए खर्रा ने कहा - पूर्ववर्ती सरकार ने आनन फानन में जिले और संभाग बनाए । इसके लिए बजट का कोई प्रावधान भी नही किया गया ।
खर्रा ने नीमकाथाना जिला हटाए जाने पर कहा - यह राज्य सरकार का नीतिगत निर्णय है । एक जिले को सुचारू रूप से चलाने के लिए न्यूनतम 5 हजार करोड़ रुपयों की जरूरत होती है। हमारा जोर प्रशासनिक सुदृढ़ता पर है ।
नगरीय निकाय चुनाव :-
खर्रा ने कहा कि वर्तमान में परिसीमन का कार्य किया जा रहा है । परिसीमन का कार्य जल्द पूरा कर लिया जायेगा । इसके बाद मतदाता सूचि का कार्य शुरू होगा । जो अगस्त - सितंबर तक पूरा होगा । इसके बाद नवंबर तक सभी निकायों के चुनाव एक साथ कराए जायेंगे ।
खर्रा ने कांग्रेस के एक चुनाव एक राज्य पर सवाल का जवाब देते हुए कहा - आप देखते जाये । कांग्रेस लगातार एक चुनाव एक राज्य पर सवाल कर रही है । कांग्रेस का कहना है कि यह व्यावहारिक रूप से संभव नही है ।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment