जयपुर , 25 मार्च 2025
रिपोर्ट : एडिटर
राजस्थान में पंचायतो के किए जा रहे परिसीमन और पुनर्गठन को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए है । डोटासरा ने परिसीमन पर सवाल उठाते हुए कहा कि OTS में क्या खेल चल रहा है? उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार के स्तर पर बनी कैबिनेट कमेटी के बजाय बीजेपी और आरएसएस की एक अघोषित कमेटी परिसीमन के फैसले कर रही है।
उन्होंने दावा किया कि राजेंद्र राठौड़, घनश्याम तिवाड़ी और अरुण चतुर्वेदी इस अघोषित कमेटी में शामिल हैं और ये पंचायती राज अधिकारियों को डांट-फटकार कर अपने अनुसार परिसीमन करवा रहे हैं और कौनसे गांव को कहां तोड़ना है, किस पंचायत को किसमें मिलाना है, यह तय करते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी-आरएसएस के हारे हुए नेताओं की इस कमेटी ने गदर मचा रखा है।
पोपाबाई का राज है:-
डोटासरा ने कहा कि हारे हुए नेताओं की कमेटी बनाकर कानून का उल्लंघन किया जा रहा । पार्टी अपने स्तर पर कमेटी बनाए, किसी को ऐतराज नहीं है। वो कमेटी कलेक्टर, एसडीएम को आदेश नहीं दे सकती। यह पोपाबाई का राज है। मुख्यमंत्री मंद-मंद मुस्करा रहे हैं कि जो हो रहा है, ठीक हो रहा है।
राज्य निर्वाचन आयोग कटघरे में :-
डोटासरा ने आरोप लगाया कि राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग निष्क्रिय हो गया है। उन्होंने कहा कि 6 महीने पहले परिसीमन होना चाहिए था, लेकिन सरकार ने नहीं करवाया। डोटासरा ने कहा कि 5 साल के भीतर चुनाव कराना अनिवार्य है, लेकिन सरकार इसे टाल रही है। हम इस मामले को लेकर राज्यपाल के पास भी जाएंगे और कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएंगे। गंगानगर में एक वार्ड में चुनाव करवाया गया, जबकि दूसरा वार्ड खाली रखा गया। कहा कि वन स्टेट, वन इलेक्शन के नाम पर जनता को गुमराह किया जा रहा है।
संगठन में बदलाव जल्द :-
डोटासरा ने संगठन को लेकर भी इशारा कर दिया। उन्होंने कहा कि जल्द ही संगठन में खाली पड़े पद भरे जाएंगे और नए जिलों में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने बताया कि वह प्रस्ताव लेकर दिल्ली जा रहे हैं और वहां संगठनात्मक बदलाव को लेकर चर्चा होगी। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस संगठन को पूरी तरह सक्रिय किया जाएगा और मेहनती नेताओं को ही पद दिए जाएंगे।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment