नीमकाथाना , 28 मार्च 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
नीमकाथाना शहर के वार्ड 31 में पांच महीने की दो जुड़वा बच्चियों को एक कलयुगी पिता ने फर्श पर पटक पटक कर मार डाला। इसके बाद परिजनों के साथ जोहड़े में दफना दिया गया। मां की रिपोर्ट पर पुलिस ने दोनों बच्चियों के शवों को जमीन से निकालकर पोस्टमार्टम कराकर कार्रवाई शुरू की है। दोनों जुडवां बच्चिया पांच महीने पहले पैदा हुई थी।
दरसल वार्ड नं 31 मे रहने वाली अनिता यादव ने अपने पति पर दो मासूम बेटियो को पटक पटक कर जान से मारने का आरोप लगाया है। पीडिता अनिता का आरोप है कि पति व सास दोनो मिलकर उसे प्रताड़ित करते थे।
पुलिस के समक्ष पांच माह की जुडवां बेटियो को मार कर दफनाने का मामला प्रकाश में आने के बाद कोतवाली पुलिस ने शवो का पोस्टमार्टम करवाया। पीडिता ने अपने पिता के साथ जाकर कोतवाली थाने मे अपने पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है।
नीमकाथाना में कलयुगी पिता की हैवानियत पर हर कोई स्तम्भ है । बताया जा रहा है कि पिता बेटा नही होने से खफा था । बेटा नही होने पर पिता ने घटना को अंजाम दी ।
पिता के खिलाफ हत्या का मामला :-
बच्चियों के पिता पर संतोषी माता मन्दिर के पीछे रहने वाली अनिता यादव पत्नी अशोक कुमार यादव, अपने पिताजी कजोडमल यादव निवासी ढाणी दाबावाली तन सिरोही थाना नीमकाथाना कोतवाली ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है ।
रिपोर्ट में बताया कि मेरी शादी 11 नवम्बर 2016 को अशोक कुमार पूत्र नवल किशोर यादव के साथ हुई थी। 4 नवंबर 2024 को मेरे 2 जुड़वाँ बच्चियों का जन्म हुआ। तब से ही मेरी सास व मेरे पति मेरे को वंश न बढ़ाने का ताना देना शुरु कर दिए । मेरी सास व मेरे पति दोनों ने मेरी सभी बच्चियों को मारने की धमकी देते रहे।
गुरुवार 27 मार्च 2025 को करीब 3 बजे मेरा पति अशोक कुमार ने घर के काम को लेकर दोनों (सास व मेरे पति) झगडा करने लगे और मेरे पति ने मेरे सामने ही मेरे दोनो जूडवा बच्चियों को फर्श पे पटकर पहले एक बच्ची को फर्श पर कमरे में पटक दिया जिससे नाक मुंह से खून आने लगा फिर दूसरी जुड़वाँ बच्ची को उठाकर फर्श पर जोर से पटक दिया। उस समय मेरी बड़ी बच्ची लक्ष्या मेरे साथ मौजूद थी । मैं शोर खराबा देखकर बेहोश हो गई। मेरे को करीब 6 बजे के आस पास बताया कि दोनों लडकी खत्म हो गई। परिवार वाले दोनों बच्चियों को दफनाकर आ गये। मेरी दोनों बच्चियों को मेरे पति अशोक कुमार यादव ने फर्श पर पटक पटक कर मार दिया। दोनों जुड़वा बच्चियों के नाम क्रमश : निधि और 2 नव्या है।
बेटा नही होने पर वारदात :-
एसआई वीरेंद्र कुमार ने बताया कि दंपती के 5 साल की बेटी भी है। 4 नवंबर 2024 को जुड़वा बेटियों का जन्म हुआ। तभी से ही घर में विवाद चल रहा था। अशोक और उसके परिवार के सदस्य बेटा चाहते थे।
गुरुवार को भी इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। इसके बाद आरोपी अशोक ने दोनों बेटियों के पैर पकड़े और फर्श पर पटक दिया। दोनों बच्चियों की मौत गई।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment