नीमकाथाना , 30 मार्च 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
नीमकाथाना के मावंडा गांव में शनिवार देर शाम को जमीनी विवाद ने खूनी संघर्ष हो गया । इलाके की फतेह सिंह की ढाणी में दो पक्ष आपस में भीड़ गए । इस झड़प में तीन लोग घायल हो गए।
ख्यालीराम के अनुसार, दूसरे पक्ष के 8-10 लोगों ने लाठी-डंडे और सरियों से उन पर हमला बोल दिया । हमले में श्रीराम सैनी, संजय देवी और मीनाक्षी सैनी को गंभीर चोटें आईं। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पहले से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते यह हिंसक घटना हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में ले लिया है । पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment