वीडियो लाइव : जुड़वा बच्चियों का हत्यारा बोला - मुझे फांसी दो : नीमकाथाना कोतवाली पुलिस ने आरोपी का निकाला जुलूस, अन्य की भूमिका की भी जाँच जारी

फोटो  : फाइल फोटो

नीमकाथाना , 30 मार्च 2025        
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब

नीमकाथाना में रविवार को कोतवाली पुलिस ने 3 दिन पहले शहर के वार्ड 31 में जुड़वा बच्चियों की पीट पीट कर हत्या करने वाले आरोपी पिता का जुलूस निकाला गया। खेतड़ी मोड़ पर आरोपी ने कहा - 'मै कंस आदमी हूं, मैंने बहुत गलत किया, इसके लिए मुझे फांसी देनी चाहिए।'

जब उनसे पूछा गया कि ऐसा क्यों किया तो उसने कहा - 'दिनमान का चक्कर था जो ऐसा करवा दिया । मैंने बहुत गलत किया , इसके लिए मुझे फांसी देनी चाहिए।'

Image

बता दें कि 27 मार्च को शहर के वार्ड नंबर 31 में आरोपी अशोक ने अपनी 5 महीने की दो जुड़वां बेटियों की फर्श पर पटक पटककर हत्या कर दी थी। इसके बाद घर से दो किलोमीटर दूर खाली प्लाट में दोनों के शवों को दफना दिया गया था । पुलिस ने आरोपी अशोक को 28 मार्च को गिरफ्तार कर 29 मार्च को कोर्ट में पेश किया। जहां एक दिन के रिमांड के बाद उसे जेल भेज दिया।

रविवार को नीमकाथाना कोतवाली पुलिस ने शाम 4:30 बजे जिला अस्पताल में मेडिकल कराया, उसके बाद अस्पताल से खेतड़ी मोड तक आरोपी का जुलूस निकाला। जहां 500 मीटर तक आरोपी अशोक लड़खड़ाते हुए चल रहा था।

Image

अन्य की भूमिका की जाँच :-

आरोपी के जुलूस के दौरान कोतवाली थाने की सीआई सुनीता बॉयल ने कहा कि आरोपी अशोक यादव को एक दिन के रिमांड के बाद जेल भेजा गया है। आरोपी का शहर में जुलूस निकाला गया है। आरोपी अपना जुर्म कबूल कर रहा है। केस में अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। जो भी आरोपी होगा, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit