वीडियो न्यूज़ : नीमकाथाना में ब्लॉक कांग्रेस की मीटिंग : जिलाध्यक्ष गठाला बोली - नीमकाथाना का कार्यकर्ता मजबूत , मिलकर करेंगे समस्या का समाधान

फोटो  : फाइल फोटो

नीमकाथाना , 30 मार्च 2025        
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब

नीमकाथाना में शाहपुरा रोड स्थित ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई । बैठक में कांग्रेस की मजबूती को लेकर चर्चा हुई। बैठक में नीमकाथाना प्रभारी सुरेन्द्र बनेवील और सीकर जिलाध्यक्ष सुनिता गठाला को विधायक सुरेश मोदी ने साफा और माला पहनाकर स्वागत किया।

कार्यक्रताओ को संबोधित करते हुए विधायक सुरेश मोदी ने कहा कि नीमकाथाना काग्रेस के कार्यकर्ता बहुत मजबूत है और पार्टी के लिए कार्य करने के लिए हमेशा पूर्णतय तत्पर रहते है और यही वजह कि ज्यादातर नीमकाथाना से काग्रेस पार्टी की जीत होती है। वर्तमान सांसद की जीत में भी नीमकाथाना कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रही है। 

मोदी ने कहा कि हर व्यक्ति यह जानता है कि गरीब, किसान, मजदूर की पार्टी हमेशा काग्रेस पार्टी रही है और जब भी पार्टी का आदेश होता है तब सीकर पहुचने के लिए नीमकाथाना के कार्यकर्ता हमेशा आगे रहते है। यदि काग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं को मजबूत करने का राहुल गांधी ने जो संगठन चलाया है उस पर काग्रेस पार्टी चलती है तो पीढ़ियों तक काग्रेस पार्टी को हराने वाला कोई नहीे है।

मोदी ने नीमकाथाना जिला निरस्त होने पर कहा कि 14 महीनों तक नीमकाथाना जिला बहुत अच्छे से चला, 3 कलेक्टरों की नियुक्ति हो चुकी थी, 2 एसपी बैठ चुके थे, इनके लिए भवन निर्माण का कार्य भी पुरा हो चुका था। सारे विभाग यहां कार्य करने लग गये थे लेकिन राजनीतिक द्वेशता से सीकर संभाग से हारे तीनो सांसद हारे इसी बात को लेकर नीमकाथाना जिले से निरस्त कर दिया गया। 

नीमकाथाना प्रभारी सुरेन्द्र बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश काग्रेस पार्टी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के आहावान पर जो हर विधानसभा में संगठन को मजबूत करने की जो मुहिम चलाई है। संगठन को मजबूत करने के लिए प्रदेष कांग्रेस कमेटी के निषानिर्देष इस प्रकार है ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, मण्डल कमेटी, पंचायत कमेटी, बूथ कमेटी में सक्रीय कार्यकर्ताओं को जोड़ना है और जो भी सक्रीय कार्यकर्ता होगे उनको पार्टी में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।

जिलध्यक्षा सुनिता गठाला ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को एक जगह बैठकर जो भी समस्या है उनको दूर करना चाहिये। नीमकाथाना के काग्रेस कार्यकर्ता बहुत मजबूत है यहां ब्लॉक अध्यक्ष और कार्यकर्ता बहुत मजबूत है।

गठाला ने कहा कि नीमकाथाना जिले कि कि काफी पुरानी मांग थी। जिसके लिए विधायक सुरेश मोदी जयपुर तक भी पैदल यात्रा की है । यहाँ के लोगो ने बहुत लम्बा संघर्ष  किया । उस संघर्ष के बाद में नीमकाथाना जिला और  सीकर संभाग बना था ।

इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष मदनलाल सैनी, पाटन ब्लॉक अध्यक्ष मालाराम वर्मा, पूर्व प्रधान कांता प्रसाद षर्मा, राजेन्द्र महराणिया, कुशाल कंवर, राजपाल डोई, प्रहलाद महराणियां, कृष्ण यादव, बलदेव यादव, राधेश्याम शर्मा, सुनिता सैनी ने सभा को संबोधित किया। इस मौके पर नीमकाथाना व पाटन कार्यकारणी सदस्यगण, पंचायत समिति सदस्यगण, सरपंच गण, पार्शद गण और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit