वीडियो न्यूज़ : नीमकाथाना नगरपरिषद का फिर विस्तार : बल्लभदासपूरा और आगवाड़ी राजस्व ग्राम होंगे शामिल, मंडोली - कैरवाली - पुरानाबास को भी शामिल करने की मांग

फोटो  : फाइल फोटो

नीमकाथाना , 31 मार्च 2025        
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब

नीमकाथाना नगरपरिषद में गांवड़ी ग्राम पंचायत का राजस्व गांव बल्लभदासपूरा और ग्राम पंचायत आगवाड़ी का राजस्व ग्राम आगवाड़ी शामिल होंगे । इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है । 2011 की जनगणना के अनुसार इनकी आबादी 5384 है ।

बता दे कि हाल में नीमकाथाना नगरपरिषद परिसीमन हुआ है, जिसके बाद नगरपरिषद में वार्डो की संख्या 40 हो गई थी और जनसँख्या 52 हजार हो गई थी। लोगो की मांग पर गांवड़ी ग्राम पंचायत का राजस्व गांव बल्लभदासपूरा और ग्राम पंचायत आगवाड़ी का राजस्व ग्राम आगवाड़ी भी नगरपरिषद क्षेत्र का हिस्सा होंगे ।

Image

बढ़ेगी आबादी और वार्ड :-
हाल ही में नगरपरिषद में हीरानगर , कुरबडा और गोड़ावास ग्राम पंचायतो को शामिल किया गया है । जिसके बाद वार्डो की संख्या 35 से बढ़कर 40 हो गई और आबादी 52 हजार हो गई । अब बल्लभदासपूरा और आगवाड़ी गाँवो के शामिल होंगे से नगरपरिषद क्षेत्र की आबादी करीब 57500 हो जाएगी और करीब 5 वार्ड और बढ़ने की सभावना है ।
Image
राजनिति का आरोप :-
युवा बालवीर खैरवा ने बताया कि सरकार अपने चहेतों तो को खुश करने के लिए परिसीमन कर रही है । जहां एक और रेलवे स्टेशन से एक किलोमीटर दूरी पर स्थित चक चारावास को नगर परिषद में शामिल नहीं किया जा रहा । वहीं दूसरी और 8 से 10 किलोमीटर दूर के क्षेत्र को नगर परिषद में शामिल किया जा तजा है । इससे साफ लग रहा है कि सरकार अपने राजनीतिक नफे नुकसान के आधार पर परिसीमन कर रही है। इसके लिए जनता आवाज उठाएगी।

उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत मंडोली, कैरवाली और पुरानाबास सहित गाँवो के लोगो की मीटिंग होगी जिसमे बड़ी रणनीति बनाई जाएगी । जिसके बाद इन क्षेत्रो को भी नगरपरिषद में शामिल करने की मांग की जाएगी ।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit