भिंड , 01 अप्रेल 2025
रिपोर्ट : मयंक त्रिपाठी
लहार एसडीएम विजय सिंह यादव ने मंगलवार दोपहर शासकीय महाविद्यालय आलमपुर पहुंचकर वहां संचालित हो रहीं परीक्षाओं का औचक निरीक्षण किया और महाविद्यालय प्राचार्य को आवश्यक दिशानिर्देश दिये।
एसडीएम ने दोपहर तीन बजे शासकीय महाविद्यालय पहुंचकर बीए की परीक्षा का निरीक्षण किया और परीक्षा कक्ष में जाकर नकल रोकने के उपायों को देखा, जहां एसडीएम को परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से होती मिली। इसके बाद एसडीएम ने कंट्रोल रूम में पहुंचकर सीसीटीव्ही कैमरों पर आज और विगत दिनों आयोजित हुई परीक्षाओं के फुटेज चैक किये और प्राचार्य को नकलविहीन परीक्षा आयोजित करवाने के निर्देश दिये।
एसडीएम ने निरीक्षण के दौरान महाविद्यालय पर सुरक्षा के लिये पुलिस बल मौजूद न मिलने पर नाराजगी व्यक्त की और तत्काल आलमपुर थाना प्रभारी रवि उपाध्याय को मौके से फोन लगाकर परीक्षा के दौरान पूरे समय पुलिस बल मौजूद रखने के निर्देश दिये। जिससे कि कोई भी असामाजिक तत्व परीक्षा के दौरान माहौल खराब न कर सके।
एसडीएम ने महाविद्यालय प्राचार्य भगवान सिंह निरंजन को सख्ती से परीक्षा संपन्न करवाने के निर्देश देते हुये कहा कि अगर कोई भी छात्र-छात्रा नकल करते हुये पायी जाती है तो तत्काल उसका नकल प्रकरण बनाये और अगर कोई वीक्षक ड्यूटी के दौरान लापरबाही बरतते हुये पाया जाता है तो उसे तत्काल परीक्षा से बाहर कर उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाये। साथ एसडीएम ने छात्र-छात्राओं को पिने के लिये पानी और शौचालय की सफाई नियमित रूप से करवाने के निर्देश दिये।
इस दौरान प्रथम जैन, मंदाकिनी शर्मा, ग्याप्रसाद कुशवाह, शिवेन्द्रमणि शुक्ल, मयंक त्रिपाठी, अब्दुल खॉन समेत अन्य समस्त स्टॉफ मौजूद रहा।
इनका कहना है:-
लहार एसडीएम विजय सिंह यादव ने बताया कि प्राचार्य को पूर्ण रूप से नकलविहीन परीक्षा करवाने के निर्देश दिये गये हैं|नकल करने पर तत्काल कठोर कार्यवाही की जायेगी।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment