ब्यावर गैस रिसाव हादसा : कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत ने की घायलों से मुलाकात, बोले - सरकार सभी के साथ खड़ी

फोटो  : फाइल फोटो

अजमेर , 01 अप्रेल 2025        
रिपोर्ट  : एडिटर 

राजस्थान सरकार में मंत्री अविनाश गहलोत ने ब्यावर गैस रिसाव हादसे में घायलों से मुलाकात की। मंत्री अविनाश गहलोत ने जेएलएन अस्पताल में घायलों से मिलकर अधिकारियों को बेहतर इलाज देने के निर्देश दिए हैं।

बता दे कि हादसे में 3 लोगो की मृत्यु हो गई है। वही  8 लोग अभी भी  ICU में हैं। फैक्ट्री को सील कर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मंत्री ने इस मौके पर कहा कि जो भी घटना हुई वह गलत है। सरकार सभी के साथ खड़ी है।

मंत्री अविनाश गहलोत ने बताया कि कल रात को ब्यावर में एक केमिकल गैस का रिसाव हुआ। जिसके बाद लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ी उन्हें अजमेर भी रेफर किया गया। 22 लोगों को अजमेर रेफर किया गया है जिसमें से 3 की मृत्यु हो गई है, 8 लोग अभी ICU में हैं।

उन्होंने बताया कि अस्पताल की पूरी टीम मुस्तैदी के साथ लगी हुई है। हादसा गलत हुआ है। प्रशासन ने तुरंत संज्ञान लेते हुए फैक्ट्री को सील कर मुकदमा दर्ज कर लिया है। कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फैक्ट्री के मालिक की भी हादसे में मृत्यु हो गई है।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit