वीडियो लाइव : आरोपी को पकड़ने गई पुलिस से मारपीट : 2 SHO सहित 11 पुलिसकर्मी घायल , ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ियां तोड़ी, एक दर्जन बदमाशो को दबोचा

फोटो  : फाइल फोटो

सीकर / नीमकाथाना , 02 अप्रेल 2025        
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब

सीकर सहित शेखावाटी बदमाशों के हौसले बुलंद है। एक के बाद एक घटनाए सामने आ रही है । अब ताजा घटना अजीतगढ़ क्षेत्र सामने आई है । जहाँ दबिश देने पुलिस टीम पर हमला हो गया।

अचानक हुए इस हमले में अजीतगढ़ एसएचओ मुकेश सेपट, खंडेला एसएचओ इंद्रजीत यादव सहित 11 पुलिसकर्मी घायल हो गए। बदमाशों ने पुलिस की तीन गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की। जिससे क्षेत्र में हालात तनावपूर्ण हो गए।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत अतिरिक्त जाब्ता बुलाया। आधा दर्जन थानों की पुलिस, आरएसी की टुकड़ियां और जिले के एसपी भुवन भूषण यादव खुद मोर्चा संभालने अजीतगढ़ पहुंचे। पुलिस ने रातभर दबिश दी और आखिरकार भारी मशक्कत के बाद एक दर्जन से अधिक बदमाशों पर काबू पाया।

दरअसल देर शाम करीब 7 से 7:30 के बीच अजीतगढ़ पुलिस थाने के पुलिसकर्मी हेड कांस्टेबल सुभाष और दो कांस्टेबल गढकनेत इलाके में डाला वाली ढाणी में मारपीट के मामले में फरार चल रहे आरोपी महिपाल को पकड़ने के लिए गए थे। इसी दौरान गांव में आरोपी के ही किसी परिचित के यहां बारात निकल रही थी। ऐसे में बारात में शामिल लोगों ने उन पुलिसकर्मियों को वहां बंधक बना लिया। इसके बाद रात को करीब 11 से 11:30 के बीच चार-पांच पुलिस थानों का जाब्ता मौके पर पहुंचा।

पुलिस ने मौके से एक दर्जन से ज्यादा बदमाशों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को अजीतगढ़ थाने लाया गया, जहां पर सभी से पूछताछ की जा रही है। वहीं, हमले में घायल सभी पुलिसवालों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाके में सुबह भी हालात तनावपूर्ण बने हुए है। ऐसे में चप्पे- चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात किये गये है।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit