पशु परिचर भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित : 3 लाख 82 अभ्यर्थी पात्र घोषित , बोर्ड की वेबसाइट में आई प्रॉब्लम, यहाँ देखे परिणाम

फोटो  : फाइल फोटो

जयपुर , 03 अप्रेल 2025        
रिपोर्ट  : एडिटर  

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने गुरुवार को पशु परिचर भर्ती परीक्षा-2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। विभाग की साईट पर ज्यादा ट्रैफिक की वजह से साईट स्लो हो गयी है ।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि पशु परिचर भर्ती परीक्षा भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जिसमें कुल 3 लाख 82 अभ्यर्थी पात्र घोषित हुए हैं। तकनीकी कारणों की वजह से आज मेरिट लिस्ट जारी नहीं हो पाई है। जिसे शुक्रवार तक जारी कर दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इसके बाद पशुपालन विभाग द्वारा दो से तीन गुना अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। जिसके आधार पर उन्हें फाइनल पोस्टिंग दी जाएगी।

सबसे पहले rssb.rajasthan.gov.in पर क्लीक कीजिये ।

इसके बाद Animal Attendant Result के लिंक पर क्लिक कीजिये । जहाँ एक पीडीएफ फाइल खुलेगी । जिसमे आप अपना रोल नंबर चेक कर सकते है।

ज्यादा ट्रैफिक की वजह साईट स्लो :-

ज्यादा यूजर विजिटर की वजह से साईट खुलने में दिक्कत हो रही है। बोर्ड अध्यक्ष ने पहले रिजल्ट की संभावित तारीख 2 अप्रेल बताई थी , जिसकी वजह से अभ्यर्थी लगातार साईट विजित कर रहे थे

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि भर्ती परीक्षा में शामिल 10 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर शुक्रवार तक रिजल्ट चेक कर सकते हैं। हालांकि 3 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट जारी करने की वजह से फिलहाल बोर्ड की वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड नहीं हो पाया है।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit