जयपुर , 03 अप्रेल 2025
रिपोर्ट : एडिटर
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने वक्फ संपत्तियों पर लाए गए बिल को लेकर केंद्र सरकार और बीजेपी पर सियासी हमला बोला है। गहलोत ने न्यूज़ एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा - वे ( बीजेपी ) अनावश्यक रूप से विवाद पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।
गहलोत ने ANI से बात करते हुए कहा - अनावश्यक रूप से विवाद पैदा करना सरकार की फिदरत में हैं। एक के बाद एक कोई ना कोई इशू बनाते रहते है। वे आम तौर पर लोगों का ध्यान भटकाने के लिए इस्शु बनाते रहते हैं। इसके अलावा भी महंगाई , बेरोगजारी सहित अनेक मुद्दे है ।
गहलोत ने कहा - ये लोग स्टेक होल्डर को विश्वास में नहीं लेते हैं और उनको विश्वास में लिए बगैर वो फैसले लेते हैं। जो उन्होंने तीन कृषि कानून भी पारित किए उसको लेकर किसान आन्दोलन हुआ, जिसमे 600 - 700 लोग मारे गए । बादमे उनको तीनो काले कानून ( कृषि कानून) वापस लेने पड़े ।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment