नीमकाथाना , 05 अप्रेल 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
नीमकाथाना में रामनवमी की पूर्व संध्या पर भगवा रैली निकाली गई । शहर के 9 प्रमुख मंदिरों से अलग-अलग शोभायात्राएं निकली । सभी यात्राएं खेतड़ी मोड़ संगम स्थल पर एकत्र हुईं। रैली में करीब 10 डीजे, भगवान राम की झांकी सजाई गई।
भगवा रैली में मौजूद युवाओ ने भगवा ध्वज के साथ करतब दिखाए। रैली में युवा हाथों में केसरिया भगवा रंग का ध्वज लेकर जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे और देशभक्ति गीतों पर लोग डांस करते हुए नजर आये।
शहर में विभिन्न संगठनों सहित समाजसेवी लोगों ने जगह-जगह 21 स्वागत द्वार बनाकर पुष्प वर्षा से रैली का स्वागत किया। श्रीराम मंदिर में महाआरती के बाद समापन किया गया। भगवा रैली में सुरक्षा व्यवस्था के लिए सहायक पुलिस अधीक्षक (आईपीएस) रोशन मीणा, कोतवाली थाना अधिकारी सुनीता बॉयल, पाटन थाना अधिकारी विक्रम सिंह, डाबला थाना अधिकारी राजवीर सिंह, सहित कई थानों का पुलिस जाब्ता तैनात रहा।
शहर में अलग-अलग 9 स्थानों से रवाना हुई शोभायात्राएं अपने-अपने निर्धारित गंतव्य से होकर खेतड़ी मोड़ संगम स्थल पर एकत्र हुई। यहां से संयुक्त रूप से यात्रा प्रारंभ होकर सरकारी अस्पताल, कपिल मंडी, सुभाष मंडी, शाहपुरा रोड, नवीन टॉकीज गली, मालनियों का चौक, पुराना बाजार, भूदोली रोड होते हुए श्रीराम मंदिर पहुंची।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment