सीकर, 08 अप्रेल 2025
रिपोर्ट : महेंद्र सिंह खोखर
सीकर में स्व. जितेन्द्र दम्बीवाल की प्रथम पुण्य तिथि पर मंगलवार को जयपुर रोड स्थित योगेश पब्लिसिटी शिवभगवान निवास में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया l
शिविर में झुंझुनूं उपखंड अधिकारी हवाई सिंह यादव, नहर लाओ संघर्ष समिति अध्यक्ष इंजि. भोलाराम दूधवाल, सुधीर महरिया स्मृति संस्थान निदेशक एवं ब्लड मोटीवेटर बी एल मील, श्री कल्याण मेडिकल कॉलेज ब्लड सेंटर प्रभारी डॉ कैलाश चंद जाट एवं लैब अधीक्षक सत्येंद्र कुड़ी ने स्व. जितेन्द्र दम्बीवाल के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया।
शिविर संयोजक हरीश कुमावत और योगेश कुमावत ने बताया कि शिविर में युवाओं के साथ-साथ महिलाओं ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लेकर उत्साह के साथ रक्तदान किया । रक्तदाताओं को अतिथियों ने प्रमाण पत्र एवं पौधे भेंट कर सम्मानित करते हुए हौसला बढ़ाया।
शिविर में श्री कल्याण मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल ब्लड बैंक और शेखावाटी ब्लड बैंक की टीम ने रक्त संग्रह किया। शिविर में कुल 176 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ।
रक्तदान शिविर में आशीष कुमावत, चतुर्भुज तुनवाल रामस्वरूप जलांधरा, मूलचंद कारगवाल, ओमप्रकाश नागा, बलवीर थोरी, भगवाना राम बिडोली, नरेंद्र कुमावत, मनीष सैनी, मुकेश कुमार खींचड़, रवि सैनी, पार्षद गिरवर सिंह, प्रभुदयाल कुमावत, गणेश कुमावत , इंजी. योगेश कुमावत,एसबीआई बैंक मैनेजर शालू कुमावत , अंजू कुमावत, आशीष कुमावत, मनीष सैनी , घनश्याम कुमावत, अरुण खीचड़ , मुकेश फगेड़िया, अनिरुद्ध चौहान, अनिल खीचड़ , कुलदीप , राजेश सैनी, सरपंच कौशल,गौरव सैनी , महेंद्र गुर्जर , मोहित कुमावत , सचिन स्वामी, मनीष पारीक , सतनारायण काम्या, महेंद्र काम्या, चौथमल होधकास्या ,नितेश कुमावत सहित अनेक गणमान्य लोग एवं रक्तदाता उपस्थित थे।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment