नीमकाथाना , 08 अप्रेल 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
छात्र संगठन एसएफआई नीमकाथाना द्वितीय जिला सम्मेलन मंगलवार को तिरुपति मैरिज गार्डन नीमकाथाना में संपन्न हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विष्णु नायक ने की । इस दौरान नई जिला कार्यकारिणी की घोषणा भी की गई ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सुभाष जाखड़ ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन बहुत ही सौभाग्यशाली दिन है कि आज के दिन 8 अप्रैल 1929 को भगत सिंह ने गूंगी बेरी अंग्रेज हुकूमत को जगाने के लिए असेंबली में बम फेंका था।
प्रदेश अध्यक्ष सुभाष जाखड़ ने Hindustan Digital News ऐप से बात करते हुए बताया कि प्रदेश में छात्र संघ चुनाव होने चाहिए , इसके लिए प्रस्ताव पारित किया गया है । साथ ही स्कूल - कॉलेज में राज्य सरकार द्वारा भेजी गई खेल सामग्री की गुणवता पर भी सवाल उठाया । साथ ही अनेक स्टूडेंट्स को स्कोलरशिप नही मिलने की पीड़ा को भी बताया ।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के अनेक कॉलेज और यूनिवर्सिटी में अनेक पद खाली पड़े है । पदों को भरने के लिए सहित अनेक मुलभुत सुविधाओ के SFI नीमकाथाना के साथ प्रदेश स्तर पर लड़ाई लड़ने का कार्य करेगी ।
नीमकाथाना जिला और सीकर संभाग :-
जाखड ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश सरकार ने नीमकाथाना जिले और सीकर संभाग को हटाया है वह निहायत गलत है । SFI खेतड़ी , अजीतगढ़ , श्रीमाधोपुर और उदयपुरवाटी के स्टूडेंट्स को एकजुट कर जिले की लड़ाई लड़ेगी । उन्होंने कहा कि सभी स्कुल - कॉलेज में जायेंगे और स्टूडेंट्स को एकजुट करेंगे और राज्य सरकार में जिला और संभाग बनाने के लिए मजबुर करेंगे ।
DYFI नीमकाथाना जिला महासचिव एडवोकेट गोपाल सैनी ने नगर की कमेटी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान के केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार शिक्षा रोजगार प्रत्येक चीज का निजीकरण करने में लगी हुई है। प्रत्येक विभाग को निजी हाथों में सोचना चाहती है जिससे कॉरपोरेट घरानों को फायदा होगा और एक गरीब किसान मजदूर परिवार से संबंधित विद्यार्थियों को वंचित रखने का काम कर रही है ।
निरंजन सैनी पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष स्वामी विवेकानंद कॉलेज खेत्री ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार से एक अकेला का नेता राज्य मंत्री को महाविद्यालय में नहीं पढ़ने देता है । एक राज्यपाल के सामने अपना प्रदर्शन कर सकता है। एक विधायक को काले झंडे दिखाकर महाविद्यालय में नहीं जाने देता है यह सब अपने एक संगठन की ताकत है। संगठन या सीखता है कि कभी भी गलत के साथ समझौता नहीं करना चाहिए और अपने हक अधिकारों की लड़ाई को इतनी मजबूती से निडर रूप से लड़ना चाहिए ।
नई कार्यकारिणी :-
इस दौरान जिला अध्यक्ष विष्णु नायक तथा जिला सचिव विक्रम यादव को चुना गया । पायल नायक, जितेंद्र यादव, शिवा वर्मा, संजय सैनी को जिला उपाध्यक्ष तथा मयंक शर्मा ,नवीन ककराना, रचना सैनी, किरण सैनी, सीमा सैनी को संयुक्त सचिव एवं दिनेश बेरवाल को सोशल मीडिया प्रभारी चुना गया । जिला कमेटी कार्यकारिणी सदस्य के रूप में पूजा योगी, गौतम गुर्जर, मनीष शर्मा, कशिश कुमारी, शाहरुख प्रधान, सपना कल्याण, मीनू सैनी, बलराम, मनमोहन यादव, ओमवीर सैनी, रिहान कुरेशी, निरंजन सैनी, इशिका प्रजापत चुने गये ।
इस दौरान सम्मेलन में खेतड़ी , नीमकाथाना , अजीतगढ़ , श्रीमाधोपुर और उदयपुरवाटी से स्टूडेंट्स मौजूद रहे ।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment