दुपहिया वाहनों के मालिकों को 30 हजार : समरावता हिंसा के पीड़ितों के लिए सरकार ने किया सहायता राशि का ऐलान , 30 लाख की मिलेगी सहायता राशि

फोटो  : फाइल फोटो

जयपुर , 08 अप्रेल 2025        
रिपोर्ट  :  एडिटर

राज्य सरकार ने टोंक जिले के समरावता गांव में विधानसभा उपचुनाव के दौरान हुई हिंसा के पीड़ितों के लिए वित्तीय सहायता राशि स्वीकृत की है। इससे पहले इस मामले में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (NCST) ने राज्य सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी। कमेटी ने 30 दिन में प्रशासन व पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश के साथ-साथ सरकार से जवाब भी मांगा है।

राज्य सरकार ने घटना में घायल व्यक्तियों को एक-एक लाख की सहायता राशि की स्वीकृति प्रदान की है। जिसमें घायल संजय मीणा पुत्र गुन्ना लाल, राजंती मीणा पत्नी दयाराम, बलराम पुत्र आशाराम, फूलचन्द पुत्र जगदीश, कजोड़ पुत्र छीतर, दिलहाग पुत्र प्रेमराज और मीठालाल पुत्र रामनिवास शामिल है।

वहीं, इस घटना में आगजनी के दौरान जलकर राख हुए दुपहिया वाहनों के मालिकों को 30-30 हजार रुपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की है। उधर, चौपहिया वाहन मालिकों के लिए एक-एक लाख और चल-अचल संपत्तियों के क्षतिग्रस्त के लिए अधिक 50 हजार और 25 हजार की राशि स्वीकृत की है।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit