वीडियो न्यूज़ : जिला परिषद बैठक में मोदी का विरोध : भाजपा जिलाध्यक्ष को मंच पर बैठाने पर मोदी ने जताई आपति , गणेश्वर का मुद्दा भी उठाया

फोटो  : फाइल फोटो

सीकर , 08 अप्रेल 2025        
रिपोर्ट  :  किशोर सिंह लोचिब 

जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक जिला परिषद सभागार में मंगलवार को जिला प्रमुख गायत्री कंवर की अध्यक्षता में आयोजित हुई । बैठक में पेयजल, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य व सड़कों की स्थिति सहित अनेक मुद्दों पर चर्चा पर हुई।

बैठक में नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी ने भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज बाटड़ को मंच पर बैठाने और स्वागत करने का विरोध किया। मोदी ने कहा कि भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज बाटड़ का स्वागत सीईओ से करवाना गलत है। जनता की ओर से चुने हुए जनप्रतिनिधि के क्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष नहीं आते। मोदी ने आगे कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए। यह बैठक पार्टी की बैठक नहीं है, जिला परिषद की बैठक है। उन्होंने कहा कि सरकार कोई भी हो लेकिन पार्टी के जिला अध्यक्ष का स्वागत लोकतंत्र की श्रृंखला में नहीं आता।

मोदी ने कलेक्टर से अनुरोध किया कि इस तरह की घटनाओं को रोका जाए, जो सीकर जिले में हो रही हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि पलासाना और खाटूश्यामजी में विधायक की अनदेखी की गई, और यहां तक कि खाटूश्यामजी में विधायक प्रत्याशी से फिता भी कटवाया गया।

विधायक मोदी ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में भी ऐसी घटनाएँ हो रही हैं। उन्होंने हाल ही में गणेश्वर ग्रामवासियों के द्वारा उठाए गए मुद्दे का जिक्र किया, जिसमें यह बताया गया कि गणेश्वर में बन रहे सीएचसी भवन पर एक पत्थर लगा है, जिस पर लिखा है कि "माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के करकमलों से इस भवन का उद्घाटन किया गया है," और 12.01.2025 की तारीख भी अंकित की गई है। विधायक मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री जैसे उच्च स्तरीय व्यक्तित्व के नाम का इस तरह से इस्तेमाल करना उचित नहीं है।

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से आग्रह किया कि अगर मुख्यमंत्री महोदय ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) के जरिए इस भवन का उद्घाटन किया हो, तो उस प्रकार से शब्दों का उपयोग होना चाहिए, जैसा कि पत्थर पर लिखा गया है, वह गलत है।

विधायक मोदी ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में इस तरह की कई घटनाएँ हो रही हैं और उन्होंने जिला परिषद से आग्रह किया कि इसे राजनीतिक अड्डा न बनाएं। इस प्रकार की जांचें की जाएंगी तो सिर्फ सरकारी कामकाज रुकेंगे और जांच फाइलों तक ही सीमित रह जाएंगी।

विधायक मोदी ने पानी की समस्या के समाधान के लिए भी अपना ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने कहा कि इस बजट में पीएचडी विभाग को 10 ट्यूबवैल देने का प्रावधान किया गया है, जिनमें से उनके विधानसभा क्षेत्र में 5 ट्यूबवैल का टेंडर किया गया है। उन्होंने इन ट्यूबवैल कार्यों को शीघ्र पूरा करने की मांग की, ताकि क्षेत्र की जनता को बढ़ती पानी की समस्या से निजात मिल सके।

इस माध्यम से विधायक मोदी ने जिला परिषद से अपील की कि वे सरकार के योजनाओं और कार्यक्रमों का राजनीतिकरण न करें और जनता के हित में कार्य करें।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit