अधिकारियो पर भड़की पूर्व सीएम राजे : कहा - पानी कागजों में नहीं, लोगों के होठों तक पहुँचे, विपक्ष बोला - राजे के ट्विट ने की सच्चाई उजागर

फोटो  : फाइल फोटो

झालावाड , 09 अप्रेल 2025        
रिपोर्ट  :  एडिटर

प्रदेश में भीषण गर्मी का कहर जारी हैइस बीच पानी की किल्लत की खबरे आने लगी है । पानी की किल्लत को लेकर पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे भी जलदाय विभाग के अफसरों पर भड़क गई । राजे ने अधिकारियों को लताड़ लगाते हुए कहा कि क्या जनता को प्यास नहीं लगती? सिर्फ़ आप अफसरों को ही लगती है। 

वही राजे की इस लताड़ को लेकर विपक्ष भी भजनलाल सरकार पर हमलावर हो गया है । नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने राजे के सहारे सरकार पर सवाल उठाते हुए सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर लिखा कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया का यह ट्वीट भाजपा सरकार की सच्चाई उजागर करने के लिए काफी है, कितनी दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति होगी।

दरसल राजे ने झालावाड़ के रायपुर कस्बे के ग्रामीणों की पेयजल संकट की शिकायत पर अफसरों को त्वरित समाधान के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि क्या जनता को प्यास नहीं लगती? सिर्फ़ आप अफ़सरों को ही लगती है। गर्मी में पेयजल संकट के कारण जनता त्रस्त है।अफ़सर तृप्त है। पानी कागजों में नहीं, लोगों के होठों तक पहुँचे। अफ़सर सो रहें है, लोग रो रहें हैं। राजे ने आगे लिखा कि मैं ऐसा नहीं होने दूँगी। 

राजे ने लिखा , "प्रधानमंत्री जी ने 42 हज़ार करोड़ जल जीवन मिशन में दियें हैं। पाई-पाई का हिसाब दो कि झालावाड़ के हिस्से की राशि का आपने क्या किया? पेयजल संकट निवारण के लिए हमारी सरकार तो पैसा दे रही है, लेकिन अफसर योजनाओं की सही क्रियान्विति नहीं कर रहे। इसलिए राजस्थान के लोग प्यास से व्याकुल है। यह तो अप्रेल का हाल है। जून-जुलाई में क्या होगा? "

उन्होंने कहा कि अधीक्षण अभियंता सहित उपस्थित कोई भी अधिकारी मुझे संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए। लोगों के धैर्य की परीक्षा मत लीजिए। झालावाड़ में ऐसा हरगिज नहीं चलेगा।

राजे ने मंलवार को कड़ोदिया गांव में सीएचसी भवन व मथानिया में पीएचसी भवन का उद्घाटन किया।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit