अतिक्रमण पर चला पीला पंजा : JDA अफसरों से उलझे बीजेपी विधायक, बोले - 120 फीट रोड एकदम से 160 फीट कैसे ?

फोटो  : फाइल फोटो

जयपुर , 09 अप्रेल 2025        
रिपोर्ट  :  एडिटर 

जयपुर में सिरसी रोड से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में JDA को खातीपुरा व्यापार मंडल की ओर से कार्रवाई का विरोध किया जा रहा है। व्यापार मंडल अध्यक्ष भवानी सिंह राठौड़ ने कहा कि सभी व्यापारी, स्थानीय लोग परिवार के साथ खातीपुरा रोड पर कार्रवाई का विरोध कर रहे है।

इस दौरान भाजपा विधायक गोपाल शर्मा भी कार्रवाई रोकने पहुंचे और अधिकारियों से उलझ गए। उन्होंने कहा कि अफसरशाही तथा सिस्टम बीजेपी सरकार के खिलाफ काम कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिना नोटिस के ये कार्यवाही की जा रही है । उन्होंने सवाल किया कि 120 फीट रोड एकदम से 160 फीट कैसे ?

बता दें कि कार्रवाई से पहले मंगलवार को बड़ी संख्या में लोगों ने अपने स्तर पर ही दुकानों को खाली किया। कुछ लोगो ने सड़क सीमा में आ रहे निर्माण भी हटाए। कार्रवाई के लिए गठित की गईं पांच टीमों ने मौके पर जाकर समझाइश की।

जेडीसी आनंदी ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश की पालना में झाड़खंड मोड़ तिराहे से 200 फीट बाइपास पुलिया तक सड़क की चौड़ाई जोनल डवलपमेंट प्लान के अनुसार की जा रही है।

इससे पहले विधायक गोपाल शर्मा ने मंगलवार को राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े से मुलाकात की। इसके अलावा उन्होंने जनता का पक्ष कई जगह रखा। उन्होंने कहा कि जेडीसी आनंदी से भी 15 दिन की मोहलत देने का आग्रह किया है।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit