नीमकाथाना , 09 अप्रेल 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
नीमकाथाना के टोडा में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। टोड़ा की उपरलावास की ढाणी में रहने वाली रितु कंवर का शव फंदे से लटका मिला। मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ित कर हत्या का आरोप लगाया है।
मृतका की शादी लोकेश सिंह से 8 साल पहले हुई थी। लोकेश जम्मू-कश्मीर में कैंटीन में काम करता है। वही पुलिस ने भाई की शिकयत पर मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है ।
मृतका के भाई केदार सिंह ने बताया कि सास और ननद रितु को प्रताड़ित करती थीं। उन्होंने कहा कि वह बहुत ही मजबूत थी । उन्होंने कहा कि ससुराल वालो ने मारा है । उनके शरीर पर चोट के निशान मिले है ।
ससुराल वालों ने रितु के आधार कार्ड से 20-20 हजार रुपये के कई लोन ले रखे थे। इन लोन की वजह से रितु परेशान रहती थी। केदार ने बताया कि मोर्चरी में शव पर चोट के निशान मिले हैं।
सदर थाना अधिकारी राजेश डूडी ने बताया कि केदार सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment