डॉ. जितेंद्र भांबू ने पदभार संभाला : ऊंटगाड़ी वाले का बेटा बना झुंझुनूं जिले के सबसे बड़े अस्पताल का पीएमओ, पिता से लिया आशीर्वाद

फोटो  : फाइल फोटो

झुंझुनूं , 09 अप्रेल 2025        
रिपोर्ट  :  एडिटर 

अलीपुर गांव में ऊंटगाड़ी चलाकर जीवन यापन करने वाले के बेटे को जिले के सबसे बड़े राजकीय भगवानदास खेतान अस्पताल में पीएमओ पद की जिम्मेदारी मिली है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से नियु​क्ति आदेश जारी करने के बाद गुरुवार को अस्पताल में कार्यरत वरिष्ठ ​शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. जितेंद्र भांबू ने पदभार संभाला।

डॉ. जितेंद्र भांबू ने अपने पिता सुलतान सिंह भाम्बू का आशीर्वाद प्राप्त कर कार्यग्रहण किया। अस्पताल में डॉक्टरों, नर्सिंगकर्मियों और अन्य स्टाफ के सदस्यों ने उनका स्वागत किया।

डॉ. जितेंद्र भाम्बू ने कार्यभार संभालने के बाद अस्पताल का निरीक्षण किया और विभिन्न विभागों की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य मरीजों को बेहतर और समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना रहेगा। सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचे, यह उनकी प्राथमिकता है।

ग्रामीण परिवेश से आने वाले डॉ. भांबू किसान परिवार से हैं। प्रारंभिक शिक्षा अपने ही गांव अलीपुर के राजकीय माध्यमिक विद्यालय तथा उच्च माध्यमिक शिक्षा शहीद कर्नल जेपी जानू उच्च माध्यमिक विद्यालय झुंझुनूं से प्राप्त की। चिकित्सकीय कोर्स जीएमकेएमसी, सेलम से किया गया। शिशु रोग विशेषज्ञ की पढ़ाई आरएनटी चिकित्सा महाविद्यालय, उदयपुर से पूरी की।

डॉ. जितेंद्र भाम्बू ने कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को लंबे समय तक इंतजार न करना पड़े, इसके लिए पंजीयन प्रणाली को सुचारू किया जाएगा तथा डॉक्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।

उन्होंने सभी चिकित्सा अधिकारियों से बैठक कर अस्पताल में मौजूद संसाधनों और जरूरतों को लेकर चर्चा की। उन्होंने स्टाफ से टीम भावना के साथ कार्य करने का आह्वान किया और कहा कि यदि सभी कर्मचारी मिलकर जिम्मेदारी निभाएं तो अस्पताल की छवि और सेवाएं दोनों ही बेहतर हो सकती हैं। उन्होंने तकनीकी सुविधाओं को बढ़ावा देने की बात भी कही, जिससे मरीजों को आसानी से सेवाएं मिल सकें।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit