SI भर्ती फर्जीवाड़े में एसडीएम गिरफ्तार : RAS अफसर हनुमानाराम ने डमी अभ्यर्थी बनकर दी थी, एसओजी किया गिरप्तार

फोटो  : फाइल फोटो

जयपुर , 10 अप्रेल 2025        
रिपोर्ट  :  एडिटर 

एसओजी ने जैसलमेर में फतेहगढ़ के एसडीएम (आरएएस अधिकारी) हनुमानाराम विरड़ा को बुधवार को फतेहगढ़ से ही हिरासत में लिया है। एसओजी की एक टीम आरोपी हनुमानाराम को जयपुर मुख्यालय लेकर पहुंची।

हनुमान राम को दूसरे प्रयास में RAS परीक्षा में 22वीं रैंक मिली थी। फरवरी 2023 में SDM पद पर चितलवाना (जालोर) में पोस्टिंग हुई थी। RAS परीक्षा 2021 में मिली थी 22वीं रैंक बाड़मेर जिले के बिसारणियां गांव निवासी हनुमानराम विरड़ा को RAS परीक्षा-2021 में 22वीं रैंक मिली थी।

एसओजी-एटीएस के एडीजी वी.के. सिंह ने बताया कि हनुमानाराम एसआइ भर्ती परीक्षा में डमी अभ्यर्थी बनकर दूसरे की जगह परीक्षा दी थी। इसी मामले में एसडीएम को पूछताछ के लिए जयपुर लाया गया है।

एडीजी वी.के. सिंह ने बताया कि डमी अभ्यर्थी बैठाकर थानेदार बनी हरखू की जगह परीक्षा देने के मामले में कुछ दिन पहले जोधपुर रेंज पुलिस ने इन्द्रा को गिरफ्तार किया। इन्द्रा के पति नरपतराम ने पत्नी के परीक्षा देने पर हरखू से 15 लाख रुपए लिए थे। दलाली करने के मामले में नरपत को गोवा से पकड़ा गया।

एसओजी की टीम नरपत राम व इन्द्रा को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही रही थी, तभी आरोपी नरपतराम ने बताया कि उसने भी एसआइ भर्ती परीक्षा में आवेदन किया था। उसकी जगह परीक्षा फतेहगढ़ एसडीएम हनुमानाराम ने दी थी। इसकी तस्दीक के बाद बुधवार को एसओजी की टीम ने एसडीएम हनुमानाराम को फतेहगढ़ से हिरासत में लिया है। आरोपी से विस्तृत पूछताछ जयपुर लाकर की जाएगी।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit