राजस्थान पुलिस में 9617 पदों पर होगी भर्ती : 28 अप्रैल से 17 मई तक कर सकेंगे आवेदन, CET सेकेंडरी लेवल पास कर सकेंगे आवेदन

फोटो  : फाइल फोटो

जयपुर , 10 अप्रेल 2025        
रिपोर्ट  :  एडिटर 

बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है । दरसल राजस्थान में 9617 पदों पर पुलिस कॉन्स्टेबल की भर्ती निकली है। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 28 अप्रैल से 17 मई तक किए सकते हैं।

दरअसल, बजट घोषणा में सरकार ने पुलिस कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती का ऐलान किया था। इसके बाद जिलेवार पुलिस कॉन्स्टेबल के रिक्त (खाली) चल रहे पदों की जानकारी मांगी गई थी। अब सरकार ने रिक्त पदों के आधार पर ही प्रदेशभर में 9617 पदों पर भर्ती करने का फैसला किया है।

सिलेक्शन राजस्थान के पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल के 9617 पदों पर भर्ती लिखित एग्जाम, फिजिकल टेस्ट और डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर की जाएगी।

लिखित एग्जाम में शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जायगा। फिजिकल टेस्ट क्लियर करने वाले अभ्यर्थियों को डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। उसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

परीक्षा में समान पात्रता परीक्षा (CET) सेकेंडरी लेवल पास करने वाले अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे। पिछले दिनों कर्मचारी चयन बोर्ड ने CET का आयोजन किया था। इस परीक्षा के पात्र अभ्यर्थी ही अब भविष्य में होने वाली कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit