मंडावा-फतेहपुर रोड पर बड़ा सड़क हादसा : बजरी से भरा डंपर बेकाबू पुलिया से नीचे गिरा, ड्राइवर गंभीर घायल, उपचार जारी

फोटो  : फाइल फोटो

झुंझुनू , 10 अप्रेल 2025        
रिपोर्ट  :  एडिटर 

मंडावा-फतेहपुर मार्ग एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जहाँ नवनिर्मित पुलिया के पास एक बजरी से भरा डंपर बेकाबू होकर पुलिया से नीचे गिर गया। हादसे में डंपर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को मंडावा अस्पताल में भर्ती कराया ।

लोगो के अनुसार डंपर अंडरपास से पहले अचानक बेकाबू हो गया और डिवाइडर को तोड़ते हुए पुलिया से नीचे सड़क पर जा गिरा। डंपर के गिरने से जोरदार आवाज हुई । जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे में चालक रामसिंह गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे के बाद आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल चालक को बाहर निकाल कर अपनी गाड़ी से मंडावा अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार जारी है। डंपर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है ।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit