जीणमाता मंदिर कल से अनिश्चितकालीन रहेगा बंद : ट्रस्ट के लोगो में पुजारियों से मारपीट पर नाराजगी, दोषियों पर कोई कार्रवाई की मांग , भक्त नहीं कर सकेंगे दर्शन

फोटो  : फाइल फोटो

सीकर , 10 अप्रेल 2025        
रिपोर्ट  :  किशोर सिंह लोचिब 

जीण माता मंदिर को कल से अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का निर्णय लिया है। यह फैसला 3 अप्रैल को जीण माता के मुख्य मेले में हुए विवाद के बाद लिया गया है, जब 7 दिन बाद भी दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस दौरान जीण भवानी के गर्भ गृह में रोजाना होने वाली पूजा का जारी रहेगी। हालांकि भक्तों को दर्शन नहीं हो पाएंगे। पुजारी मंदिर में धरना भी देंगे।

संतों की बैठक में फैसला:-

आज संतों की बैठक में यह फैसला लिया गया कि मंदिर को अनिश्चितकाल के लिए बंद रखा जाएगा। इस दौरान केवल माता की पूजा की जाएगी, लेकिन श्रद्धालुओं के लिए जीण माता के दर्शन बंद रहेंगे।

Image

कार्यवाही की मांग :-

संतों के निर्णय के बाद जीण माता मंदिर ट्रस्ट ने मंदिर बंद की घोषणा की है। यह फैसला तब तक लागू रहेगा जब तक कि दोषियों पर कार्रवाई नहीं हो जाती और मंदिर की सुरक्षा और व्यवस्था सुनिश्चित नहीं हो जाती

दरसल ट्रस्ट के लोगों में मंदिर के वार्षिक मेले के दौरान पुजारियों के साथ मारपीट के बाद से नाराजगी है। मंदिर कमेटी ने पुलिस और पुजारियों के साथ मारपीट करने वालों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। मंदिर में सर्वसमाज पुजारियों की बैठक हुई थी। जिसके बाद मंदिर को अनिश्चितकालीन बंद करने का फैसला लिया गया।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit