जयपुर , 10 अप्रेल 2025
रिपोर्ट : एडिटर
राजस्थान में नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम ने एक बार फिर करवट ली है । इसका प्रदेश के कुछ हिस्सों में असर भी देखने को मिला है। इसके असर से ज्यादातर स्थानों पर 1-2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई है।
मौसम विभाग ने आगादी 2 घंटों के भीतर प्रदेश के कई जिलों में बारिश, बिजली गिरने, ओलावृष्टि और तेज आंधी का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार इस दौरान हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है।
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सीकर, झुंझुनूं जिलों और आस-पास के क्षेत्रों में हल्की बारिश, बिजली गिरने, ओलावृष्टि और तेज अंधड़ आने की संभावना है।
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि नए पश्चिमी विक्षोभ का असर राजस्थान के कुछ हिस्सों में देखने को मिला है। इसके असर से ज्यादातर स्थानों पर 1-2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई है। अधिकतम तापमान बाड़मेर में 44.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज़ हुआ है। अगले 2-3 दिन नए पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा। इसका असर अधिकांश भागों में 2-3 दिन रहेगा। आज भी उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना है। इस विक्षोभ का सर्वाधिक असर 11-12 अप्रैल को रहेगा।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment