नीमकाथाना , 10 अप्रेल 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
सीकर सांसद कॉमरेड अमराराम 12 अप्रैल को नीमकाथाना पंचायत समिति सभागार में जनसुनवाई करेंगे। सांसद सुबह 11 बजे से 1 बजे तक पंचायत समिति सभागार में बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, चिकित्सा सहित अन्य जन समस्याओं को लेकर जनसुनवाई करेंगे ।
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी नीमकाथाना तहसील सचिव कॉमरेड गोपाल सैनी ने बताया कि सीकर लोकसभा सांसद कॉमरेड अमराराम सीकर लोकसभा क्षेत्र के हर विधानसभा क्षेत्र में एक दिवसीय मासिक जनसुनवाई करते हैं जिसके तहत 12 अप्रैल 2025 को सुबह 11 बजे से 1 बजे तक नीमकाथाना पंचायत समिति सभागार में बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, चिकित्सा सहित अन्य जन समस्याओं को लेकर जनसुनवाई करेंगे ।
कॉमरेड सैनी ने बताया कि अभी हाल ही में माकपा के राष्ट्रीय सम्मेलन में सांसद अमराराम पोलित ब्यूरो सदस्य चुने गए हैं । पोलित ब्यूरो सदस्य चुने जाने पर पहली बार नीमकाथाना पहुंचने पर माकपा तहसील कमेटी नीमकाथाना द्वारा अभिनंदन और स्वागत भी किया जाएगा ।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment