जयपुर , 10 अप्रेल 2025
रिपोर्ट : एडिटर
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि थर्ड ग्रेड के प्रमोशन जल्द किए जाएंगे। वहीं, लंबे समय से एक ही जगह पर काम कर रहे अधिकारियों के स्थानांतरण भी जल्द किए जाएंगे।
दरसल इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की प्रदेश कार्यकारिणी तृतीय सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने तृतीय श्रेणी के शिक्षकों के प्रमोशन और तबादले को लेकर बयान दिया है।
हालांकि इससे पहले शिक्षकों के तबादले की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा था कि कई सालों से थर्ड ग्रेड टीचर्स के ट्रांसफर नहीं हुए हैं। इसका एक कारण ये भी है कि थर्ड ग्रेड के शिक्षक जिस जिले में लगते हैं, उस जिले के बाहर उनका ट्रांसफर नहीं होता है। फि
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक निंबाराम ने बताया कि प्रत्येक कार्यकर्ता को अपने स्वयं का मूल्यांकन भी करना चाहिए। संगठन की ओर से पौधरोपण, स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण, समरसता, स्वदेशी, मातृशक्ति की ओर से किए गए कार्यक्रम, महापुरुषों की जयंती पर किए गए कार्यक्रमों के साथ-साथ शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष बल देना चाहिए।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment