जयपुर , 11 अप्रेल 2025
रिपोर्ट : एडिटर
राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर दो दिन और दिखाई देगा। मौसम के इस बदलाव से राज्य के अधिकांश शहरों में दिन-रात के तापमान में 1 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हुई।
राजस्थान में आंधी-बारिश का दौर गुरुवार को भी जारी रहा। इसके कारण कल कुछ शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ का असर आज कई जिलों में दोपहर बाद देखने को मिल सकता है।
मौसम विभाग ने राजस्थान में दो दिन पश्चिमी विक्षोभ के असर से तेज हवा के साथ अंधड़ चलने का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम केन्द्र के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर से आज 20 जिलों में आंधी-अंधड़ के साथ बारिश की संभावना है।
वहीं, 12 अप्रेल को प्रदेश के 12 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया। इसके अलावा 10 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। गुरुवार शाम को भी कई शहरों में मौसम में बदलाव देखने को मिला। विक्षोभ का सर्वाधिक असर आगामी दो दिन होने की संभावना है।
11 अप्रेल को गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, जोधपुर, नागौर, चूरू, झुंझुनूं, पाली, राजसमंद, सीकर, जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंद और भीलवाड़ा जिलों में अलर्ट जारी किया गया है ।
12 अप्रेल को बारिश की संभावना: झुंझुनूं, सीकर, अलवर, भरतपुर, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर, दौसा, जयपुर, अजमेर, टोंक और भीलवाड़ा अलर्ट जारी किया गया है ।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment