वीडियो न्यूज़ : मंदिर विवाद पर BJP-RSS पर भड़के गहलोत : गहलोत बोले - RSS चलाए देशव्यापी अभियान, राजे को बोले - प्रेस कांफ्रेंस बुलाए

फोटो  : फाइल फोटो

जयपुर , 10 अप्रेल 2025        
रिपोर्ट  :  एडिटर

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के मंदिर जाने के बाद शुद्धिकरण की घटना पर भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को कटघरे में खड़ा किया है।

उन्होंने इस पूरे प्रकरण को ‘मानवता पर कलंक’ बताते हुए आरएसएस से सवाल किया है कि अगर वे सचमुच सभी हिंदुओं को एक मानते हैं, तो छुआछूत के खिलाफ खुलकर सामने क्यों नहीं आते?

दरअसल, जयपुर में अशोक गहलोत ने महान समाजसेवी महात्मा ज्योबा फुले जयंती पर शुक्रवार को यहां उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद मीडिया से बातचीत में एक सवाल के जवाब में यह बात कही।

गहलोत ने RSS पर निशाना साधते हुए कहा कि मोहन भागवत को आगे आना चाहिए। अगर दलित, आदिवासी और ट्राइबल सभी हिंदू हैं, तो छुआछूत की जिम्मेदारी किसकी है? बीजेपी सरकार है, जिसे RSS सपोर्ट करती है। इससे बेहतर मौका कब आएगा कि RSS सब काम छोड़कर देश को छुआछूत मिटाने का आह्वान करे।

ERCP पर बयान :-

गहलोत ने ERCP और PKC प्रोजेक्ट को लेकर कहा कि राजे दो बार मुख्यमंत्री रहीं, इन प्रोजेक्ट्स का पूरा अध्ययन किया है। वसुंधरा राजे खुद कह रही हैं कि अगले 9 साल तक कुछ होने वाला नहीं है। ऐसे में जनता को बेवकूफ क्यों बना रहे हैं? उन्हें मालूम है PKC और ERCP के नए एमओयू में दम नहीं है। अगर राजे में राजनीतिक ईमानदारी है तो प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर स्पष्ट करें कि नई PKC में दम है या उनके समय बनी ERCP में?

गहलोत ने कहा कि हमने सरकार में उनके प्रस्ताव को आगे बढ़ाया, कोई छेड़छाड़ नहीं की। वह केवल झालावाड़ नहीं, पूरे राजस्थान के हितों की बात करें।

दरअसल पूर्व सीएम वसुंधरा राजे मंगलवार को झालावाड़ जिले के दौरे पर रायपुर पहुंचीं थीं। यहाँ उन्होंने जल जीवन मिशन और जलदाय विभाग के अफसरों को कड़ी फटकार लगाते हुए सवाल कहा था कि क्या जनता को प्यास नहीं लगती? सिर्फ आप अफसरों को ही लगती है? प्रधानमंत्री जी ने 42 हज़ार करोड़ जल जीवन मिशन में दिए थे।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit