चमत्कारी श्रीगढ़‌बालाजी मंदिर का मेला : बालाजी मंदिर को नवदुल्हन की तरह सजाया, पहलवानो ने दिखाए दांवपेंच, 11 सदस्यीय मेला कमेटी का गठन

फोटो  : फाइल फोटो

खंडेला , 11 अप्रेल 2025        
रिपोर्ट  :  महेंद्र सिंह खोखर  

उपखंड के कांवट कस्बे के ग्राम पंचायत मुख्यालय के समीप पहाड़ी पर स्थित प्राचीन श्रीगढ़‌बालाजी मंदिर का मेला हर्षोल्लास के साथ आयोजित हुआ। वार्षिक मेला दाउधाम कालाकोटा के संत बलदेवदास महाराज के मुख्य सानिध्य में आयोजित हुआ।

इस अवसर पर मंदिर कमेटी द्वारा बालाजी मंदिर को नवदुल्हन की तरह सजाया गया। मेले के दौरान कमेटी द्वारा भंडारा कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें  भक्तो ने पंगत प्रसादी ग्रहण की। इसी अवसर पर मंदिर प्रांगण में साधु संतो व स्थानीय,कलाकारो द्वारा सुबह से लेकर देर शाम तक भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।

मेले के दौरान कमेटी द्वारा कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया । जिसमे पहलवानो ने अपने दाव पेंच दिखाए । विजेता पहलवानों को मेला कमेटी द्वारा नगद राशि पुरुस्कार दिया गया। मेले के दौरान अंतिम कुश्ती 2100 रुपए की हुई।

मेले के अवसर पर सुबह से ही मंदिर में भक्तो द्वारा खीर चूरमा प्रसाद का भोग लगाकर मन्नोतिया मांगी वह संपूर्ण क्षेत्र की कुशल मंगल की कामना की। भगवान के दर्शनों के लिए भक्तो का तांता लगा रहा।। मेला कमेटी की ओर से  मुख्य मार्गों पर तोरण द्वार लगाए गए हैं। गढ़बालाजी मेले के आयोजन को लेकर पहली बार 11 सदस्यीय मेला कमेटी का गठन किया गया है।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit