8 साल बाद 4 गुना बढ़ी पानी की दरें : सरकार खुद करेगी वहन, 2100 करोड़ रुपए प्रतिवर्ष का आएगा अतिरिक्त भार

फोटो  : फाइल फोटो

जयपुर , 11 अप्रेल 2025        
रिपोर्ट  : एडिटर

प्रदेश में 8 साल बाद पेयजल व अन्य श्रेणी के जल उपभोग की दरों में चार गुना तक बढ़ोतरी की गई है। लेकिन सरकार ने पेयजल उपभोक्ताओं को राहत देते हुए हाथों हाथ बढ़ी हुई दरों की अंतर राशि को स्वयं के स्तर पर ही वहन करने का निर्णय किया।

जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने बताया कि दरें बढ़ाने व अंतर राशि वहन करने की अधिसूचनाएं भी जारी कर दी। इससे सरकार पर 2100 करोड़ रुपए का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा। खास बात यह भी है कि जिन उपभोक्ताओं के पानी के मीटर सहीं हैं उन्हें 15 हजार लीटर तक पानी के उपभोग का कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा।

जलदाय मंत्री चौधरी ने बताया कि वित्त विभाग की अनुमति से पेयजल की दरें 4 गुणा तक बढ़ाई हैं। लेकिन उपभोक्ताओं से वर्तमान लागू दरों पर ही पानी के बिलों एवं अन्य सेवाओं की राशि वसूल की जाएगी। राज्य सरकार द्वारा अनुदान के रूप में शेष राशि उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है इससे सरकार पर लगभग 2100 करोड़ रुपए प्रतिवर्ष का अतिरिक्त भार आएगा।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit