नीमकाथाना , 12 अप्रेल 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
नीमकाथाना में गुरुवार को छावनी में संतोषी माता मंदिर के सामने स्थित दिशा स्कूल में वार्षिक उत्सव और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि 108 अवध बिहारी महाराज घूघाडी धाम रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्र्जव्वल और गणेश वंदना के साथ हुई । स्कूल परिवार की और से कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का मोमेंटो देकर सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम में स्कूली बच्चो ने एक से बढ़कर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की । देश भक्ति और एजुकेशन से जुड़ीं प्रस्तुतियों ने आए हुए अभिभावकों को भावविभोर कर दिया । जहाँ देशभक्ति से जुडी प्रस्तुतियो ने सभी को देश भक्ति से औतप्रेत कर दिया तो करियर से जुड़ी प्रस्तुति ने सभी अभिभावकों को भावुक कर दिया ।
कार्यक्रम में महाकुम्भ से जुडी हुई प्रस्तुति ने हमारे देश भी संस्कृति का सुंदर चित्रण किया । सभी स्टूडेंट्स , पेरेंट्स और अतिथियों ने कार्यक्रम का लुप्त उठाया और स्टूडेट्स की इन प्रस्तुतियो गदगद हो गये ।
कार्यक्रम में होनहार स्टूडेट्स का मोमेंटो और नगर पुरुस्कार राशि देकर सम्मान किया । होनहार स्टूडेंट्स के साथ ही उनके अभिभावकों का भी सम्मान किया गया । अभिभावकों के चेहरे पर भी ख़ुशी नजर आई । इसके साथ ही सामाजिक क्षेत्र में उत्कर्ष कार्य करने वाले और मीडियाकर्मियों का भी सम्मान किया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने मंच से संबोधित करते हुए विद्यार्थियों को देशहित और समाजहित में कार्य करते हुए अपने ज्ञान का सदुपयोग करने की अपील की । साथ ही सभी वक्ताओ ने स्टूडेंट्स से मोबाइल से दुरी बनाने की अपील की ।
कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा परिवार के जिला अध्यक्ष कृष्ण खटाना, जिला प्रभारी माडूराम सैनी, महावीर बृजवाजी, एसएमपी स्कूल के कृष्ण भास्कर सहित अनेक अभिभावक और गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment