जयपुर , 12 अप्रेल 2025
रिपोर्ट : एडिटर
राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी डॉ. ललित के. पंवार की अध्यक्षता में चार सदस्यीय राज्य प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन सलाहकार समिति का गठन किया है। इसका कार्यकाल 6 माह होगा। समिति का कार्य राजस्व गांव, उपतहसील व तहसीलों के पुनर्गठन रहेगा ।
समिति राजस्व इकाइयों के पुनर्गठन का पैमाना, पद सरंचना व आकार तय करेगी, वहीं प्रशासनिक इकाई और राजस्व न्यायालयों के पदों को लेकर भी सिफारिश करेगी। पुनर्गठन में भौगोलिक परिस्थिति और जनआकांक्षाओं को प्रमुखतादी जाएगी।
राज्य सरकार की ओर से हाईकोर्ट में पेश जवाब के अनुसार पंचायतों के पुनर्गठन का कार्य अप्रेल से जून तक किया जाएगा। इसी बीच पंवार की अध्यक्षता में समिति का गठन कर इसमें प्रमुख राजस्व सचिव व राजस्व मंडल रजिस्ट्रार को सदस्य बनाया, वहीं राजस्थान प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी राजनारायण शर्मा को समिति का सदस्य सचिव बनाया।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment