वीडियो न्यूज़ : सांसद अमराराम ने की नीमकाथाना में जनसुनवाई : पंचायत पुर्नगठन पर सरकार पर साधा निशाना, पेयजल पर बोले - सरकार टैंकर से सप्लाई शुरू करें

फोटो  : फाइल फोटो

नीमकाथाना , 12 अप्रेल 2025        
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब

सीकर सांसद अमराराम ने आज नीमकाथाना पंचायत समिति में जनसुनवाई की । जनसुनवाई में क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं से सांसद को अवगत कराकर ज्ञापन दिया । वही सांसद ने भी समस्या का आश्वासन दिया

मुख्य समस्याओं में क्षेत्र के गावों व नीमकाथाना शहर में पीने के पानी की समस्या, जल जीवन मिशन कार्यों को पूरा करने, ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन में राजनीतिक द्वेषता रखते हुए पंचायतों के प्रस्ताव बनाकर भेजने, नगरपालिका में फर्जी वसीयतनामा से नामांतरण खोलने, सड़कों की समस्या, बिजली की समस्या, रास्तों का दुरुस्तीकरण, स्वास्थ्य व्यवस्था, चोरी सहित बढ़ते अपराधों पर रोक लगाने, पीएसीएल में जमा राशि दिलाने, सरसों चना की सरकारी खरीद नहीं होने, शहीद अनुकम्पा नियुक्ति, रायपुर बांध को पुनर्जीवित करने सहित अन्य जनसमस्याओं पर चर्चा हुई ।

Image

सांसद ने हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़ एप से बात करते हुए कहा कि अभी तक अप्रेल की 12 तारीख हो गई है लेकिन कही भी टैकर से पानी की सप्लाई शुरू नही हो पाई है । उन्होंने कहा कि सरकार से आग्रह है कि सरकार तुरंत इसकी व्यवस्था करे ।

पंचायतो के पुर्नगठन पर :-

सांसद ने कहा कि बहुत सी जगह देखने में आया है कि जहाँ पहले पंचायत हेड क्वाटर नजदीक था उसे अब दूर कर दिया है । उन्होंने कहा कि हम उस सभी लोगो के पास जाने का प्रयास करेंगे , जिन लोगो के साथ अन्याय किया जा रहा है ।

Image

अमराराम ने कहा कि जिले में सभी लोग प्रोटेस्ट कर वापस पहले वाली पंचायत मुख्यालय में शामिल होंगे । उन्होंने कहा कि पहले भी लादी का बास पंचायत को अजीतगढ़ पंचायत समिति में जोड़ दिया था लेकिन सरकार को लोगो के विरोध के आगे झुकना पड़ा और फिर पाटन पंचायत समिति में जोड़ना पड़ा ।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit