फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना , 15 अप्रेल 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
नीमकाथाना के छावनी इलाके में काश्तगार की जमीन पर भूमाफिया द्वारा अवैध कब्ज़ा करने की कोशिश के मामले में पीड़ित परिवार ने कोतवाली थाने में शिकायत दी है । पीड़ित ने शिकायत देकर क़ानूनी कार्यवाही की मांग की है ।
उन्होंने कहा कि ख.नं. 2764 व 2765 जिसका कुल रकबा 1.01 हैक्टर ग्राम नीमकाथाना में स्थित है। उक्त भूमि पर वे काश्त करते है एंव काबिज है। उक्त भूमि की खातेदारी ग्यारसीलाल पुत्र बद्रीप्रसाद माली निवासी छावनी (नीमकाथाना) ने गलत तौर से अपने नाम दर्ज करवाकर खातेदारी के आधार पर जमीन भूमाफियाओ को विक्रय करने की कार्यवाही की।
13 अप्रेल को दिन में करीब 12 बजे पीड़ित की उक्त भूमि पर जबरन अतिक्रमण करने की नियत से अमित पुत्र सुवालाल निवासी ढाणी गुमानसिंह (नीमकाथाना), हरलाल ढिलान पुत्र बनवारीलाल निवासी छोटी जमात छावनी (नीमकाथाना) खेत मे घुसकर पिलर खडे करके कब्जा करने की कुचेष्टा करने लगे, उनके साथ 5-6 आदमी और थे । पीड़ित सुचना पर मौके पर पहुंचा तो वे लोग पीड़ित को देखकर वहा से भाग गए।
पीड़ित ने शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई ।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment