फोटो : फाइल फोटो
सीकर , 15 अप्रेल 2025
रिपोर्ट : एडिटर
छात्र संगठन में एसएफआई ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी यूनिवर्सिटी के प्रवेश द्वार पर बस स्टैंड निर्माण कराने की मांग को लेकर यूनिवर्सिटी में तालाबंदी कर दी । यूनिवर्सिटी का मुख्य गेट बंद कर सैकड़ों स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी धरने पर बैठ गए।
स्टूडेंट्स का कहना है कि यहाँ दूर-दराज ग्रामीण इलाकों से स्टूडेंट्स आते हैं। फिर भी यूनिवर्सिटी के पास बस स्टैंड का निर्माण कार्य अभी तक नहीं हुआ। बस स्टेंड नही होने के कारण निजी और रोडवेज बसें कटराथल या बगिया होटल के पास रुकती हैं। ऐसे में स्टूडेंट्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है । साथ ही समय की बर्बादी होती है।
छात्र संगठन एसएफआई ने यूनिवर्सिटी प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो एसएफआई यूनिवर्सिटी में उग्र विरोध प्रदर्शन करेगी।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment