फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना , 17 अप्रेल 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
नीकाथाना के ग्राम झालरा में लीलाराम फरसवाल ने बेटे और बेटियों में फर्क नहीं करते हुए अपनी बेटियों की बंदोंरी घोड़ी पर बैठाकर निकाली। साथ ही सभी से बेटे बेटी में कोई फर्क नही करने की अपील करते हुए समानता की बात कही ।
जानकारी के अनुसार लीलाराम की दो बेटियों मनीषा और रितु की शादी आगामी 20 अप्रैल 2025 को है । लीलाराम ने बताया की बेटे और बेटियों में किसी प्रकार का फर्क नहीं करना चाहिए । बेटियां बेटों से इक्कीस होती है। इसका तात्पर्य है कि बेटियां बेटो से कम नही है ।
उन्होंने बताया कि उन्होंने कृषि कार्य करते हुए अपनी दोनों बेटियों को पोस्ट ग्रेजवेशन तक की पढ़ाई करवाई है । जिनमें से एक बेटी अभी सरकारीनौकरी में है तथा दूसरी बेटी अभी तैयारी कर रही है । दोनों बेटियों की शादी अभी 20 अप्रैल को है । बेटों की तरह ही अपनी बेटियों की बिंदोरी घोड़ी पर बैठाकर निकाली है तथा संदेश दिया है कि बेटे और बेटियों में किसी प्रकार का फर्क नहीं करना चाहिए।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment