वीडियो न्यूज़ : नीमकाथाना में चोर ने 10 मिनट में की चोरी : चोर जिला अस्पताल के सामने शटर काटकर ज्वेलर्स की दुकान में घुसा, कोतवाली पुलिस जुटी चोर की तलाश में

फोटो  : फाइल फोटो

नीमकाथाना , 21 अप्रेल 2025        
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब

नीमकाथाना शहर मे चोरो के हौसले बुलंद है। चोर ने जिला अस्पताल के सामने स्थित  ज्वैलर्स की दुकान का शटर काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया । चोर से सोने चांदी के आभूषण चुराकर फरार हो गया।

चोर ने महज 10 मिनट में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सुचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची 

दुकान मालिक विष्णु सोनी ने बताया कि घटना सोमवार सुबह 3:14 की है। चोर दुकान का शटर काटकर दुकान में घुसा और 3:24 पर सोने चांदी के आभूषण चोरी करके फरार हो गया। महज 10 मिनट में बदमाश ने वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया।

विष्णु सोनी ने बताया कि सुबह घर की महिलाएं शीतला माता के मंदिर में जा रही थीं। इस दौरान दुकान का ताला टूटा हुआ मिला। सामान की गिनती के बाद ही पता चल सकेगा कि दुकान से क्या-क्या चोरी हुआ है।

स्थानीय लोगों ने चोरी की घटना को लेकर आक्रोश है। व्यापारियों का कहना है कि शहर में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं। पुलिस इन घटनाओं पर अंकुश नहीं लगा पा रही है।

उधर नीमकाथाना कोतवाली सीआई सुनीता बॉयल ने बताया-सुबह ज्वैलर्स की दुकान में चोरी होने की सूचना मिली थी। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। सीसीटीवी कैमरे के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही चोरों को पकड़कर कार्रवाई की जाएगी।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit