फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना , 23 अप्रेल 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
नीमकाथाना के जंगलों में आज अचानक आग लग गई। आग देखते ही देखते बड़े क्षेत्र में फ़ैल गई । आग मावंडा कला क्षेत्र के जंगलों में लग गई । आग लगने से कई हेक्टेयर में फैली वनस्पति जलकर खाक हो गई।
ग्रामीणों ने आग की सुचना वन विभाग को दी । सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम और नीमकाथाना नगर परिषद की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने पानी और मिट्टी डालकर आग काबू पाने का प्रयास किया । डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया ।
नगरपरिषद फायर ब्रिगेड के सोहनलाल ने बताया कि वन विभाग की भूमि पर अज्ञात कारणों से आग लगी। करीब एक से डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया।
बचाव कार्य में फायरमैन मनीष शर्मा, शशिकांत, विक्रम गुर्जर के साथ वन विभाग के कर्मचारी भी मौजूद रहे।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment