फोटो : फाइल फोटो
जयपुर, 24 अप्रेल 2025
रिपोर्ट : एडिटर
पहलगाम आतंकी हमले के शिकार जयपुर के CA नीरज उधवानी का आज अंतिम संस्कार हुआ । नीरज की पार्थिव देह को अंतिम संस्कार के लिए आज सुबह 9 बजे झालाना स्थित मोक्षधाम ले जाया जाएगा। सुबह से ही नीरज के मालवीय नगर मॉडल टाउन स्थित घर पर लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई ।
सीएम भजनलाल शर्मा ने नीरज की मां ज्योति के आंसू पोछकर उनको सांत्वना दी। उधर, नीरज के अंतिम दर्शन के बाद उनकी पत्नी आयुषी मुड़-मुड़कर देखती रही। वह शव के पास से हटने को तैयार नहीं थी। बमुश्किल परिवार वाले आयुषी को नीरज के शव से दूर ले गए।
सीएम भजनलाल शर्मा, डिप्टी CM प्रेमचंद बैरवा, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, पूर्व सीएम अशोक गहलोत, गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली आदि ने नीरज उधवानी को उनके घर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।
बता दे कि 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में जयपुर के CA नीरज उधवानी (33) भी मारे गए थे। आतंकियों ने पत्नी आयुषी के सामने ही नीरज को गोली मारी थी। बुधवार की रात 8:15 बजे इंडिगो फ्लाइट से उनका शव जयपुर लाया गया।
मिडिया से बात करते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि यह घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और जिस तरह की कायरता दिखाई गई है, ऐसे लोगों को सजा जरूर मिलेगी। जिस तरह की घिनौनी घटना को उन्होंने अंजाम दिया है, उसकी पूरा देश निंदा कर रहा है। एक-एक खून के कतरे का हिसाब लिया जाएगा... अभी कुछ निर्णय हुए हैं लेकिन और अगर सख्त फैसले लेने की जरूरत है, वह लिए जाएंगे... पूरा हिसाब लिया जाएगा।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment