फोटो : फाइल फोटो
जयपुर, 24 अप्रेल 2025
रिपोर्ट : एडिटर
केन्द्रीय एजेंसी ईडी ने पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता महेश जोशी को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया । जोशी से आज ईडी केअधिकारियों ने जल जीवन मिशन (जेजेएम) घोटाले में आज दिनभर पूछताछ की थी।
सूत्रों के अनुसार एजेंसी महेश जोशी को पिछले कई दिनों पूछताछ के लिए बुला रही थी, लेकिन महेश जोशी व्यक्तिगत कारणों की वजह से नहीं जा रहे थे। सूत्रों के अनुसार अधिकारियो ने जोशी को कुछ दस्तावेज दिखाए गए, उन दस्तावेजों को लेकर उनसे जवाब मांगा गया।
बता दें कि जेजेएम घोटाला केंद्र सरकार की हर घर नल पहुंचाने वाली ‘जल जीवन मिशन योजना’ से जुड़ा है। जल जीवन मिशन में घोटाले का मामला गहलोत सरकार के समय किरोड़ी लाल मीणा ने उठाया था। मीणा अशोक नगर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने गए थे। जहां पर मुकदमा दर्ज नहीं होने पर थाने के बाहर धरने पर बैठ गए थे। दो दिन बाद 22 जून 2023 को उन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया था, लेकिन इसके बाद भी किरोड़ीलाल इस घोटाले के मामले में विरोध जाहिर करते रहे।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment