फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना , 25 अप्रेल 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
पहलगाम आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की बर्बर हत्या से नीमकाथाना सहित देशभर में गुस्सा और मातम का माहौल है। आतंकी हमले के विरोध में नीमकाथाना में आज पाकिस्तान के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन हुआ । नीमकाथाना का बाजार पूर्ण बंद रहा ।
आतंकी हमले के विरोध में विहिप सहित हिंदू संगठनों ने शुक्रवार को नीमकाथाना में बंद का आह्वान किया है। नीमकाथाना के बाजार पूरी तरह बंद हैं। लोगो ने टैक्सी स्टेंड से रैली निकालकर नीमकाथाना अतिरिक्त जिला कलकटर को ज्ञापन सौंपा।
खेतड़ी मोड़ पर लोगो ने आतंकवाद पोषित पाकिस्तान का पुतला दहन किया । लोगो ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment