सरकारी टीचर को खंभे से बांधकर पीटा : टीचर पर आधी रात को घर में घुसकर महिला के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप, पुलिस ने छुड़ाया

फोटो  : फाइल फोटो

भरतपुर , 25 अप्रेल 2025        
रिपोर्ट  : एडिटर 

जिले में एक सरकारी टीचर को खंभे से बांधकर पीटने का ममला सामने आया है आरोप है कि सरकारी टीचर आधी रात को मेनगेट फांदकर घर में घुसा और महिला के साथ अश्लील हरकत की। महिला के शोर मचाने आसपास के पड़ोसी इकट्‌ठे हो गए और टीचर को पकड़ लिया गया।

टीचर को खंभे से बांधा और जमकर पिटाई की। बेहोश हो जाने पर पुलिस को बुलाकर सौंप दिया। घटना हलैना थाना इलाके में गुरुवार रात 2.30 बजे (25 अप्रैल) की बताई जा रही है ।

हलैना थाना अधिकारी जगदीश चंद ने बताया कि हलैना थाना इलाके में रात 2.30 बजे के करीब सूचना मिली के एक व्यक्ति घर में घुस गया और महिला ने अश्लील हरकतें की। लोगों ने उसे पकड़ लिया था। तुरंत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को ग्रामीणों से छुड़ाया। लोगों की शिकायत पर आरोपी को 151 में गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी अमित कुमार थाना इलाके के ललिता मुढ़िया गांव का रहने वाला है। वह बयाना इलाके के जरूबर गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में टीचर है।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit