फोटो : फाइल फोटो
सीकर , 25 अप्रेल 2025
रिपोर्ट : महेंद्र सिंह खोखर
सीकर के युवाओ में अब धीरे धीरे बदलाव आने लगा है । अब युवा लोगो का जीवन बचाने के लिए आगे आने लगे है। युवा रक्तदान शिविरों में रक्तदान करने के साथ- साथ जरूरतमंद रोगियों के लिए भी हर समय रक्तदान के लिए तत्पर रहते हैं ।
सुधीर महरिया स्मृति संस्थान निदेशक एवं रक्त मोटीवेटर बी एल मील ने बताया कि शिवालिक हॉस्पिटल में भर्ती रोगी सुंदरी के लिए इमरजेंसी के दौरान रक्त की जरूरत पड़ने पर सन्नी शिवसिंहपुरा ने 71 वीं बार, सरदारशहर में भर्ती रोगी अजय के लिए पंकज गोदारा ने 8 वीं बार तथा सुरेन्द्र सहारण ने ब्लड सेंटर पहुंच कर प्रथम बार रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की है ।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment