फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना , 28 अप्रेल 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
नीमकाथाना की भूदोली रोड पर अनियंत्रित होकर कार पलट गई । कार पहले एक पेड़ से टकराई उसके बाद पलटी खाते हुए जलदाय विभाग के एक्सईएन कार्यालय ऑफिस की दीवार में जा घुसी।
हादसे में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए । घायलों को 108 एंबुलेंस और स्थानीय लोगों की मदद से नीम का थाना कपिल जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत होने पर महिला को जयपुर के लिए रेफर किया गया । घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया और मामले की जांच में जुट गई ।
जानकारी के अनुसार नीम का थाना निवासी गोपाल सोमानी और उसकी पत्नी कंचन सोमानी खंडेला से नीमकाथाना अपने घर जा रहे थे तभी भूदोली रोड स्थित जलदाय विभाग के एक्सईएन ऑफिस के पास ऑटो को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पहले पेड़ से टकराई उसके बाद पलटी खाते हुए जलदाय विभाग की दीवार में जा घुसी। जिससे जलदाय विभाग की दीवार भी पूरी तरीके से टूट गई।
हादसे में गोपाल सोमानी और उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई । स्थानीय लोगों ने उन्हें एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद कंचन सोमानी को जयपुर के लिए रेफर किया गया । वहीं गोपाल सोमानी का नीमकाथाना जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची एवं घटनास्थल का जायजा लिया और पूरे मामले की जांच में जुट गई।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment