दो सरकारी अधिकारियों के बीच प्रेम कहानी के चर्चे : पुरुष अधिकारी पर किडनैपिंग का आरोप, पिता बोले- धमकाया, बेटी को उठा ले जाऊंगा

फोटो  : फाइल फोटो

जयपुर , 30 अप्रेल 2025        
रिपोर्ट  : एडिटर  

जयपुर में दो सरकारी अधिकारियों के बीच प्रेम प्रसंग की कहानी ने शहर में हलचल मचा दी। दोनों के अलग-अलग पृष्ठभूमि से होने की वजह से मामला सुर्खियों में आ गया। महिला अधिकारी के परिजन स्थानीय पुलिस थाने पहुंचे और पुरुष अधिकारी के खिलाफ कई कानूनी धाराओं के तहत शिकायत दर्ज करवाई

महिला अधिकारी के पिता ने पुरुष अधिकारी पर बेटी को किडनैप कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है। पिता का आरोप है कि अधिकारी अमन खिलेदार ने बेटी को जबरदस्ती उठा ले जाने और जान से मारने की भी धमकी दी थी।

दूसरी तरफ केस दर्ज होने के बाद महिला अधिकारी अमन खिलेदार के साथ थाने पहुंची। यहां पु​लिस को बताया कि दोनों अपनी मर्जी से साथ में रह रहे हैं।

रिपोर्ट में महिला अधिकारी के पिता ने बताया कि उनकी बेटी 28 अप्रैल को जयपुर आई थी। यहां शिक्षा संकुल में मदरसा बोर्ड की बैठक में थी। इसके बाद से वह गायब हो गई। घर से जेवरात और नगदी भी गायब है।

जानकारी में पता चला कि अमन उनकी बेटी को लेकर चला गया। फोन करने की भी कोशिश की लेकिन बेटी से बात नहीं करने दे रहा है। पिता का कहना है- मुझे शक है कि मेरी बेटी उस अधिकारी के जाल में फंस गई है और उसकी जान का खतरा है।

मामला दर्ज होने के बाद दोनों अधिकारी मंगलवार को बजाज नगर थाने में पेश हुए। जांच अधिकारी इंद्राज प्रजापत को बयान दिया। बताया कि वह अपनी मर्जी से एक साथ रह रहे हैं।

पुलिस को बताया कि इसके बारे में अलवर कलेक्टर अर्तिका शुक्ला को भी बता रखा है। शादी के लिए उनके सामने भी आवेदन दे रखा है। दोनों ने बताया कि वे मर्जी से साथ में रह रहे हैं और अब शादी करना चाहते हैं।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit