फोटो : फाइल फोटो
सवाई माधोपुर, 30 अप्रेल 2025
रिपोर्ट : एडिटर
सवाई माधोपुर के रणथंभौर दुर्ग में आज एक बार फिर टाइगर आ धमका । टाइगर के अचानक पहुंचने से श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया । टाइगर को अचानक देख सभी की सांसे रुक गई । टाइगर भी थोड़ी देर वही ठहर गया । हालंकि टाइगर के जाने पर लोगो ने राहत की साँस ली।
त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर बुधवार सुबह करीब 7 बजे अचानक टाइगर श्रद्धालुओं के सामने आ गया। इससे लोगों की सांसें अटक गईं। टाइगर करीब 20 मिनट तक दीवार और रास्ते पर चहलकदमी करता रहा। थोड़ी देर बाद जब टाइगर आगे बढ़ा, तब भय के साए में मंदिर की ओर श्रद्धालु आगे निकले ।
देखे वीडियो :- youtube.com/shorts/j1ZKNPIw9ps
दरअसल, 16 अप्रैल को त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर ऐरोहेड के फीमेल शावक के हमले में 7 साल के बच्चे कार्तिक सुमन की मौत हो गई थी। इसके बाद सुरक्षा के लिए वन विभाग ने 9 दिन तक गणेश मंदिर मार्ग बंद कर दिया था।
आज फिर टाइगर के अचानक मार्ग में आ जाने से श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया । इस दौरान सभी श्रद्धालुशांत और मौन की तरह हो गए । हालंकि कुछ युवा फोटो क्लिक करते हुए भी नजर आए ।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment