फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना , 30 अप्रेल 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
नीमकाथाना कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अपहरण और हत्या के मामले में फरार चल रहे स्थाई वारंटी लोकेश उर्फ लक्की मीणा को गिरफ्तार किया। आरोपी पिछले पांच महीने से फरार था।
26 वर्षीय लोकेश नयाबास का रहने वाला है। वह अपहरण और हत्या के मामले में न्यायालय द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद से फरार चल रहा था। आरोपी के खिलाफ शराब ठेका तोड़ने, अपहरण, हत्या और चोरी के मुकदमे दर्ज हैं।
जयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक और सीकर के पुलिस अधीक्षक भूवन भूषण यादव के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। नीमकाथाना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गिरधारी लाल शर्मा और सहायक पुलिस अधीक्षक रोशन मीणा के मार्गदर्शन में थानाधिकारी सुनीता बायल की टीम ने यह कार्रवाई की।
पुलिस को सूचना मिली थी कि लोकेश अपने घर पर मौजूद है। इस पर थानाधिकारी सुनीता बायल ने टीम के साथ नयाबास में दबिश दी। आरोपी को एससी/एसटी कोर्ट सीकर से जारी स्थाई वारंट की पालना में गिरफ्तार किया गया। पुलिस आरोपी से नकबजनी, चोरी और लूट के अन्य मामलों में भी पूछताछ कर रही है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment